LagatarDesk : आम आदमी को कोरोना महामारी के बीच कई तरह की आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में लोगों की आय बढ़ने की जगह उल्टा घट गयी है. दूसरी तरफ जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम पहले ही रिकॉर्ड स्तर पर है. इस बीच आम जनता को महंगाई को एक और झटका लगा है. आम जनता के लिए अब नहाना और कपड़े धोना भी महंगा हो गया है.
3 से 20 फीसदी बढ़े साबुन और सर्फ के दाम
आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले महंगे होते जा रहे हैं. देश की बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने साबुन और सर्फ डिटर्जेंट की कीमतों 3 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एचयूएल के व्हील, रिन, सर्फ एक्सेल और लाइफबॉय समेत अन्य प्रोडक्ट के दाम बढ़ाये हैं.
इसे भी पढ़े : Corona Update : 24 घंटे में कोरोना से 8 की मौत, 4753 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 30986
कच्चे माल की कीमतों में इजाफा के कारण बढ़ाये दाम
कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से कंपनियों ने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाये हैं. आपको बता दें 5 महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाये हैं. इससे पहले नवंबर में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में 1 से 33 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जबकि 8 सितंबर को साबुन और सर्फ के दाम बढ़ाये थे.
इसे भी पढ़े : टेलीग्राम पर चल रहे बुल रन चैनल पर सेबी का शिकंजा, स्टॉक प्राइस से हेरफेर करके कमाये 2.84 करोड़
सर्फ एक्सेल बार के दाम 20 फीसदी बढ़े
HUL ने सर्फ एक्सेल बार की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गयी है. इसके दामों में 20 फीसदी तक का इजाफा किया गया है. जिसके बाद सर्फ एक्सेल के लिए 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. यानी 10 रु वाला सर्फ एक्सेल बार अब 12 रु में मिलेगा. लाइफबॉय (125 ग्राम) की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दी गयी है. जबकि पीयर्स साबुन (125 ग्राम) के दाम 76 रुपये से बढ़कर 83 रुपये हो गये हैं. यानी पीयर्स के दाम में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
इसे भी पढ़े : कुलगाम मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी बाबर को ढेर कर दिया, पुलिस का जवान शहीद, सेना के तीन जवान घायल
रिन बार के बंडल पैक की कीमत 4 रु. बढ़ी
रिन बार के बंडल पैक (250 ग्राम के चार) की कीमत 72 रुपये से बढ़ाकर 76 रुपये हो गयी है. इसके अलावा 250 ग्राम सिंगल रिन बार की कीमत 18 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये कर दी गयी है.
ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की सब्सिडरी कंपनी है एचयूएल
बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की एक सब्सिडरी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर का हेडक्वार्टर मुंबई में है. हिंदुस्तान यूनिलीवर कई प्रोडक्ट्स बनाती है. जिनमें रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे- पैकेज्ड फूड, तेल, साबुन, ड्रिंक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि शामिल हैं.
[wpse_comments_template]