Search

कुलगाम मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी बाबर को ढेर कर दिया, पुलिस का जवान शहीद, सेना के तीन जवान घायल

NewDelhi : जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी बाबर के मारे जाने की खबर आयी है.  कश्मीर संभाग के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो आज गुरुवार सुबह तक चली. इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बाबर ढेर कर दिया गया. वह पाकिस्तान का रहना वाला था. वह शोपियां और कुलगाम में  2018 से सक्रिय था. आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और दो ग्रेनेड बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हुआ है. साथ ही सेना के तीन जवान और दो नागरिक घायल हुए हैं. जिनको  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : मौर्य">https://lagatar.in/side-effect-of-mauryas-resignation-bjps-marathon-meeting-continues-not-100-in-up-now-40-mlas-tickets-will-be-cut/">मौर्य

के इस्तीफे का Side effect : भाजपा की मैराथन बैठक जारी,  यूपी में 100 नहीं ,अब 40  विधायकों के टिकट कटेंगे!  

आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी

पुलिस को परीवान इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों  ने तलाशी अभियान शुरू किया. खुद को घिरते देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.  सुरक्षाबलों जवाबी कार्रवाई की.  और मुठभेड़ में जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बाबर को मार गिराय. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी बाबर मारा गया है. जिसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp