Madhubani: डीआरआई (डॉयरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ) की टीम ने जिले के मधवापुर में भारत-नेपाल बार्डर से एक ट्रक से 1680 केजी इंसानी बाल बरामद किये. इस इंसानी बाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये बतायी जाती है. यह बाल चीन भेजे जाने के लिए तस्करी किए जा रहे थे. इस दौरान डीआरआई की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. टीम ने मुर्शिदाबाद के शेख अताउर रहमान, अब्दुल अजीम शेख के अलावा एक अन्य को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये खेप तिरुपति से लाई गई थी. बाल को बड़े-बड़े बोरियों वाले बैग में पैक किया गया था.
भारतीय इंसानी बालों की चीन में काफी मांग है
बताया जाता है कि इन बालों को मुर्शिदाबाद के रास्ते नेपाल, चीन और म्यांमार भेजने की तैयारी थी. इन बालों को चीन में विग बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने थे. फिलहाल डीआरआई की टीम इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि भारतीय इंसानी बालों की चीन में काफी मांग है. इन बालों से बने विग बहुत मजबूत और टिकाऊ होते हैं. इसलिए इनकी कीमत भी अधिक होती है. तस्कर इन बालों को चीन ले जाकर बेचते हैं. बताया जाता है कि मधुबनी बॉर्डर पर तस्करों का एक सक्रिय गिरोह सक्रिय है, जो भारत से इंसानी बालों की तस्करी करता है.
इसे भी पढ़ें – शेख हसीना का प्रत्यर्पण नहीं करेगा भारत, वीजा बढ़ाया, बांग्लादेश ने पासपोर्ट रद्द किया…