Portland : टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गयी पनडुब्बी ‘टाइटन’ में विनाशकारी विस्फोट हुआ था और इसमें सवार सभी पांचों यात्रियों की तत्काल मौत हो गयी थी. इस पनडुब्बी ‘टाइटन’ का मलबे मिला है. यहां कुछ मानव अवशेष भी मिले हैं. अमेरिकी अधिकारी पनडुब्बी टाइटन के मलबे को देश वापस ला रहे हैं. इसके बाद अमेरिकी मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम इन मानव अवशेषों और मलबे की जांच करेंगे. अमेरिका तटरक्षक बल ने इस बात की जानकारी दी है. (पढ़ें, रिम्स : ब्लॉक सी में 15 क्वार्टर पर 8 लोगों ने कर रखा है अवैध कब्जा)
मलबे से त्रासदी के उचित कारणों का पता लगाने में मिलेगी मदद
अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार, ‘टाइटन’ पनडुब्बी के मलबे को सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर में बंदरगाह पर वापस लाया गया. अमेरिकी मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम पनडुब्बी में विस्फोट की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी तटरक्षक बल के प्रमुख कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने कहा कि साक्ष्य बेहद महत्वपूर्ण है और इससे इस त्रासदी के उचित कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी. इससे पहले कनाडाई तटरक्षक 22 फुट की पनडुब्बी के मुड़े हुए टुकड़े बुधवार को समुद्र से बाहर लेकर आये थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : कभी मांगी जाती है लेवी, कभी कमीशनखोरी, ऊपर से मिलती है धमकी
जहाज टाइटैनिक को खोजने गयी थी पनडुब्बी ‘टाइटन’
दरअसल पनडुब्बी ‘टाइटन’ पिछले दिनों सन 1912 में डूबे जहाज टाइटैनिक को खोजने गयी थी. इस पनडुब्बी में पांच लोगों सवार थे. पनडुब्बी जब जहाज के मलबे से करीब 1600 फीट दूर थी, तभी यह हादसे का शिकार हो गयी थी. पनडुब्बी में एक विस्फोट हुआ और वह कुछ ही सेकेंड्स में नष्ट हो गयी थी. इस हादसे में पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मौत हो गयी थी.