Koderma: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. माकपा के झारखंड राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान गुजरात के दंगा पीड़ितों की मदद के लिए बनी संस्था सिटीजन फ़ॉर जस्टिस एंड पीस की सचिव तीस्ता सीतलवाड़ की गुजरात एटीएस द्वारा और पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार की डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तारी की तीखी निंदा की. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी निंदनीय है. संजय पासवान ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए जो दिन चुना गया है, उससे स्पष्ट है कि देश फासीवादी तानाशाही के शिकंजे में कसता जा रहा है. कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ का अपराध केवल यही है कि वह दंगों की शिकार पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ी रही है. वह संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है. सीतलवाड़ और श्रीकुमार दोनों ने गुजरात दंगों के असली अपराधियों का पर्दाफाश किया है. इसे भी पढ़ें- मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-congresss-lead-in-17th-round-bjp-got-60385-votes/">मांडर
उपचुनाव : 17वें राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त, बीजेपी को मिले 60385 वोट कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आड़ में मोदी सरकार बदले की भावना से काम करते हुए उनके इस साहस और दंगा पीड़ितों की मदद करने के नागरिक अधिकार को कुचलने की कोशिश कर रही है. कहा कि गुजरात एटीएस और क्राइम ब्रांच के व्यवहार से एक बार फिर साफ हो गया है कि हमारे देश की संस्थाओं को अपने राजनैतिक मंसूबे पूरा करने के लिए भाजपा सरकार ने किस प्रकार अपना गुलाम बनाकर रख दिया है. उन्होंने तीस्ता और श्रीकुमार सहित सभी मानवाधिकार कार्यकर्ताऒं पर लगाये गए फ़र्ज़ी मुकदमे वापस लेने और उनका उत्पीड़न बंद करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-arrives-in-germany-on-a-two-day-visit-will-attend-the-48th-g-7-summit/">प्रधानमंत्री
मोदी दो दिन के दौरे पर जर्मनी पहुंचे, G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे [wpse_comments_template]
मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी निंदनीय है : संजय पासवान

Leave a Comment