की जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
दो युवकों ने दुष्कर्म किया है
गुमला में एक नेत्रहीन नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का बीते 19 जनवरी को मामला सामने में आया था. जानकारी के अनुसार पीड़िता मानसिक रोगी भी है. उसके साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है. जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो दुष्कर्म का राज खुला. इस संबंध में गुमला थाना में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. केस दर्ज कर महिला थाना की पुलिस ने पीड़िता का गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल कराया था. वहीं कोर्ट में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें -ममता">https://lagatar.in/tmc-and-bjp-complain-to-election-commission-after-assessing-politics-profit-and-loss-on-mamtas-injury/36280/">ममताकी चोट पर राजनीति, नफा-नुकसान का आकलन कर टीएमसी और भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की
ऐसे आया मामले सामने
जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में गुमला की एक संस्था की कुछ महिलाएं पीड़िता की गांव गयी थी. तभी लड़की की स्थिति को देख कर जांच पड़ताल शुरू की गयी. इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी गुमला को मिली. सीडब्ल्यूसी ने मिशन बदलाव के जीतेश मिंज से इस मामले में मदद मांगा. श्री मिंज गांव पहुंचे. आंगनबाड़ी सेविका सहित कई लोगों से पूछताछ की, तब लड़की से दुष्कर्म होने व गर्भवती होने का मामला सामने आया. 19 जनवरी को इसकी जानकारी महिला थाना को दी गयी. साथ ही पीड़िता के परिवार द्वारा आवेदन सौंप कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. 20 जनवरी को पुलिस ने लड़की को अपने संरक्षण में लेकर मेडिकल कराया. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-health-worsens-after-storm-hour-after-taking-corona-vaccine-rims-refer/36267/">हजारीबाग:कोरोना वैक्सीन लेने के आंधे घंटे के बाद बिगड़ी तबीयत, किया गया रिम्स रेफर

Leave a Comment