Search

तकनीक की रफ्तार पर इंसानों की धीमी चाल, अमेजन में इंसानों की जगह लेंगे रोबोट

New Delhi : अमेजन आने वाले वर्षों में अपनी कार्यप्रणाली में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने आंतरिक दस्तावेजों में संकेत दिया है कि वह अपने गोदामों में अब मानव कर्मचारियों को हटा कर बड़े पैमाने पर रोबोट तैनात करने वाली है. अनुमानित तौर पर 2033 तक लगभग 6 लाख मानव नौकरियां रोबोट्स के हवाले हो सकती है.

 

Uploaded Image

पिछले दस वर्षों से अमेजन अपने वेयरहाउस में रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन अब कंपनी इस प्रक्रिया की ओर और तेजी से बढ़ रही है. हालांकि रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इससे बड़े पैमाने पर छंटनी होगी? लेकिन यह जरूर कहा गया है कि कंपनी भविष्य में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए कर्मचारियों की नियुक्ति से बच सकेगी. रिपोर्ट के अनुसार अमेजन उन जगहों पर रोबोट्स लगाएगा जहां लोगों की नौकरियां खत्म होंगी ताकि इससे समाज पर बुरा असर कम हो.

 

इसके लिए कंपनी अपनी सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट छवि बनाये रखने और स्थानीय कार्यक्रमों जैसे परेड और टॉयज फॉर टॉट्स जैसी सामाजिक पहल में भागीदारी बढ़ाने की योजना पर विचार कर रही है, ताकि लोग कंपनी को नकारात्मक दृष्टि से ना देखे.

 

दस्तावेजों में यह भी बताया गया है कि कंपनी ऑटोमेशन और एआई जैसे शब्दों से बचाव करेगी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कोबोट (कोलेबोरेटिव रोबोट) जैसे शब्दों का प्रयोग करेगी ताकि यह दिखा सके कि मशीनें मानव कर्मचारियों के साथ सहयोगिक तौर पर काम कर रही हैं, न कि उनकी पूरी तरह जगह ले रही है.

 

अमेजन के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि पिछले दस वर्षों से अमेजन अमेरिका में सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाली कंपनी रही है. हम अभी भी अपने संचालन केंद्रों में भर्ती कर रहे हैं और त्योहारों के सीजन के लिए 2.5 लाख पद भरने की योजना है.


अमेजन वर्तमान में अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी है जिसमे करीब 15 लाख कर्मचारी हैं. यदि अमेजन 6 लाख नौकरियां खत्म कर देती है तो मानो कि पूरी FedEx जैसी बड़ी कंपनी अचानक गायब हो गई क्योंकि FedEx में काम कर रहे कुल कर्मचारियों की संख्या इतनी ही है.

 

विभिन्न जांचो में पाया गया है कि औद्योगिक रोबोटों के उपयोग से मजदूरी पर नकारात्मक असर पड़ता है. वर्ष 2020 के एक स्टडी के अनुसार किसी कंपनी द्वारा हर 1,000 कर्मचारियों पर एक अतिरिक्त रोबोट लगाने से औसत मजदूरी में 0.42% की गिरावट आती है और इससे अब तक अमेरिका में लगभग 4 लाख नौकरियां प्रभावित हुई हैं.

 

अमेजन ने अपने बयान में कहा कि हमारे निवेश लगातार नए और उच्च वेतन वाले रोजगार सृजित करते हैं. क्षमता बढ़ने से हम अन्य क्षेत्रों में निवेश कर सकते हैं जिससे ग्राहकों के लिए अधिक मूल्य उत्पन्न होता है. हमारा रिकॉर्ड बताता है कि हमने हमेशा रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं और अपने कर्मचारियों को बदलते दौर के अनुसार प्रशिक्षित भी किया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp