Search

सौ रणनीतिकार एक परफॉर्मर को परास्त नहीं कर सकते :  सीपी सिंह

Ranchi : रांची के विधायक सीपी सिंह ने गुरुवार को कहा कि सौ वक्ता के बराबर एक विचारक होता है. सौ विचारक एक रणनीतिकार को हरा नहीं सकते और सौ रणनीतिकार एक परफॉर्मर को परास्त नहीं कर सकते. इसलिए आप जिस भी क्षेत्र में हों, काम अच्छे से करें. मैं मारवाड़ी कॉलेज का विद्यार्थी रहा हूं. इसके बाद छोटानागपुर लॉ कॉलेज से एलएलबी किया. सच्चाई यह है कि मुझे पढ़ाई में कम और राजनीति में अधिक मन लगा करता था. उन्होंने यह बात गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज रांची में आयोजित एलुमिनी एसोसिएशन के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर कही.

पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया

सम्मेलन में मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें आगे किस प्रकार से संगठन काम करेगा, इस पर विचार- विमर्श हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव अग्रवाल ने की. मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह को मुख्य संरक्षक,  रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, समशेर आलम और राजीव रंजन मिश्रा को निदेशक मनोनीत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी कॉलेज के डीएसडब्लू बीबी महतो,  डॉ प्रकाश, डॉ समीर निरंजन, देवेश, ललित, अमित विकास, एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सचिव शुभम, छात्र संघ की पूर्व सचिव राफिया नाज, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, संयुक्त सचिव गौरव जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष सत्यम भारद्वाज, झारखंड लेखक संघ के अध्यक्ष चंदन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें –  Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-fir-against-three-accused-of-hazaribaghs-drinking-water-department/">Lagatar

Impact: हजारीबाग में पेयजल विभाग के तीन आरोपियों पर हुई FIR
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp