: महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से जनसंख्या दिवस पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित इसे भी पढ़ें - सोनम">https://lagatar.in/photo-of-sonam-kapoor-with-child-goes-viral-fans-are-congratulating/">सोनम
कपूर की बच्चे के साथ फोटो वायरल, फैंस दे रहे बधाई
कई जिलों से छात्र मोरहाबादी पहुंचे थे
पलामू, गढ़वा, देवघर, हजारीबाग, बोकारो, रांची के छात्र छात्राओं ने बताया कि हमने पेपर के माध्यम से यह जाना कि 11 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया जायेगा. लेकिन जब हम सुबह यहां पहुंचे तो यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी. जिससे हम सब छात्र काफी निराश है. दूसरे जिलों से आये छात्र ने कहा कि हम लोग काफी दूर से आये है. आने के लिए दूसरे से पैसा लेना पड़ा है. लेकिन सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी कि यह कार्यक्रम होगा या नहीं होगा. मोरहाबादी में मौजूद टीओपी प्रभारी ने सभी छात्रों से बातचीत कर नियोजन कार्यालय में जानकारी देने की बात कही, लेकिन छात्रों ने कहा कि हम वहां भी जानकारी लेने गये थे. वहां से हमे मोरहाबादी मैदान भेज दिया गया. हमें इधर से उधर भेज दिया जा रहा है कोई भी सही जानकारी दे रहा है. ना ही कोई नोटिस है. और ना ही किसी विभाग की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें - मानगो">https://lagatar.in/mongo-1200-people-did-not-pay-the-holding-tax-to-the-municipal-corporation-there-was-a-loss-of-30-lakhs/">मानगो: नगर निगम को 1200 लोगों ने नहीं दिया होल्डिंग टैक्स, 30 लाख का हुआ नुकसान
अब इस कार्यक्रम का आयोजन 15 जुलाई को होगा
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री मोदी की 12 जुलाई को देवघर आगमन को लेकर देवघर में हैं. जहां से कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया जाना था. उसे देखते हुए अब रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम15 जुलाई को निर्धारित किया गया है जब लगातार.इन के संवाददाता ने श्रम नियोजन विभाग के निशिकांत मिश्रा से बात कि तो जानकारी मिली की इसमें वैसे युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिनका पिछले दिनों ही जिला बार तरीके से रोजगार मेला में चयन हो चुका है, उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपी जाएगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जो कार्यक्रम 11 जुलाई को होना था, वह अब मोरहाबादी मैदान में 15 जुलाई को होंगे. अभ्यर्थियों में यह एक अफवाह है कि नए रोजगार मेला भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा. बता दें कि वैसे अभ्यर्थियों को 15 जुलाई को मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. जिनका चयन पिछले दिनों हो चुका है. इसे भी पढ़ें - मुठभेड़">https://lagatar.in/akhilesh-was-arrested-in-2017-from-gurgaon-haryana-after-the-encounter/">मुठभेड़के बाद हरियाणा के गुड़गांव से 2017 में गिरफ्तार हुआ था अखिलेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment