Search

हजारीबाग में निकली शोभायात्रा, सैकड़ों रामभक्त हुए शामिल, चौक-चौराहों पर थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Hazaribagh: हजारीबाग में सैकड़ों राम भक्तों ने मंगलवार को मंगला जुलूस के रुप में शोभायात्रा निकाली. मालूम हो कि  हजारीबाग प्रशासन की ओर से धारा 144 लगायी गयी है.इसकी जानकारी प्रशासन की ओर से सभी को  माइकिंग कर  दो दिन  से  दी जा रही  थी. वहीं कई राजनेताओं ने मंगला जुलूस निकालने की अनुमति सरकार से मांगी थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई स्पष्ट कदम नहीं उठाने के बाद मंगलवार को हजारीबाग में सैकड़ों राम भक्त मंगला जुलूस लेकर रामनवमी मार्ग पर निकल पड़े. हालांकि जुलूस में शामिल लोगों ने इसे शोभायात्रा का नाम दिया है. शोभायात्रा निकाल रहे लोगों ने कहा कि यह  मंगला जुलूस नहीं है, बल्कि शोभायात्रा है. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला,पुरुष  और बच्चों ने इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-ddc-took-stock-of-development-works-in-budhmu-block-gave-many-instructions/">रांची

डीडीसी ने बुढ़मू प्रखंड में लिया विकास कार्यों का जायजा, दिये कई निर्देश मालूम हो कि पिछले दो वर्षों से हजारीबाग में राम नवमी जुलूस कोरोना के कारण नहीं निकल पाया है. शोभायात्रा बड़ा अखाड़ा से निकली जो महावीर स्थान, ग्वाल टोली, झंडा चौक होते हुए बुढ़वा महादेव स्थान तक पहुंची. इसके बाद पुनः इसी मार्ग से होते हुए शोभा यात्रा बड़ा अखाड़ा पहुंचकर समाप्त हो गयी.इस दौरान हर चौक चौराहे पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया था. वरीय पदाधिकारी भी पूरी शोभायात्रा पर विशेष नजर रखे हुए थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/9000-1.jpg"

alt="हजारीबाग में निकली शोभायात्रा, सैकड़ों रामभक्त हुए शामिल, चौक-चौराहों पर थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था" width="600" height="400" />

रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा

शोभा यात्रा पर बोलते हुए  रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा जिला प्रशासन को हमने शोभायात्रा निकालने के लिये आवेदन दिया था. हम लोगों को जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है कि शोभायात्रा नहीं निकालनी है. हम लोग बेहद शांतिपूर्ण ढंग से बिना लाउडस्पीकर के ही आज शोभायात्रा निकाल रहे हैं . जो महावीर स्थान में पूजा अर्चना करते हुए आगे बढ़ेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि हम लोग किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp