Search

JMM-कांग्रेस के सैंकड़ों जनजातिय कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन, बोले बाबूलाल- हेमंत सरकार से हो रहा मोह भंग

Ranchi: प्रदेश की सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस के सैकड़ों जनजातिय कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. सभी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ली. सभी का स्वागत करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार से 19 माह में ही आदिवासी समाज का मोह भंग हो चुका है. अबुआ देश, अबुआ राज की बात करने वाले हेमंत सोरेन की सरकार में सबसे ज्यादा हत्याएं आदिवासियों की ही हो रही है. बाबूलाल ने कहा, हेमंत सोरेन के सत्ता में आते ही चाईबासा में आदिवासियों की हत्या हुई. सिद्दो-कान्हु के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या हुई. आदिवासी समाज की होनहार पुलिस बेटी रूपा तिर्की की हत्या हुई. इस हत्या में उनके विधायक प्रतिनिधि का नाम भी सामने आया. लेकिन सरकार के संरक्षण में कथित तौर पर आरोप लगे उनके प्रतिनिधि आज भी खुले घूम रहे हैं. पूरे आदिवासी समाज की सीबीआई जांच की मांग को अनसुना कर इसके उलट सरकार ने रूपा के पिता को ही आरोपी बना दिया. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/jan-aakrosh-rally-taken-out-in-protest-against-compactor-station-construction-in-dhanbad-sat-on-dharna/">धनबाद

में कॉम्पेक्टर स्टेशन निर्माण के विरोध में निकाली गयी जन आक्रोश रैली, धरने पर बैठे

राज्य सरकार को बाबूलाल ने बताया आदिवासी विरोधी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह से आदिवासी विरोधी सरकार हैं. भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई पाहन, पुजार, मानकी, मुंडा आदिवासी समाज के अगुवा के मिलने वाले मानदेय राशि को भी हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. सरना स्थल, जाहेर थान का पिछले सरकार ने सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवाया था. जिसे इस सरकार से बंद कर दिया. इन सभी बातों को लेकर आदिवासी समाज में राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष है. इसलिए झामुमो-कांग्रेस के जनजातिय नेता-कार्यकर्ता लगातार">http://lagatar.in">लगातार

पार्टी छोड बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

सांस्कृतिक धरोहरों को किया जा रहा पुनर्जीवित- समीर उरांव

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मिलन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातिय समाज के साथ आगे बढ रहा है. भाजपा राज में आज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ पार्टी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है. भारत के सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित किया जा रहा है. जनजातियों के सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित किया जा रहा है. उरांव ने कहा- यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 8-8 जनजाति समाज के सांसद को मौका देकर सम्मानित किया है. इसके लिए जनजातिय समाज पीएम के प्रति आभार प्रकट करती है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति-सिद्धांतों को जनजाति समाज के बीच जाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें. साथ ही समाज के बीच राज्य सरकार के आदिवासी विरोधी निर्णयों को बताने का भी काम करें. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, महामंत्री आदित्य साहू, रामकुमार पाहन,  अशोक बड़ाईक, बिंदेश्वर उरांव, आनंद मुर्मू, रवि मुंडा, अर्जुन मुंडा, रोशनी खलखो उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- चैंबर">https://lagatar.in/in-the-general-meeting-of-chamber-of-commerce-details-of-income-and-expenditure-were-kept-strategy-made-on-election/">चैंबर

ऑफ कॉमर्स की आमसभा में आय-व्यय का ब्योरा रखा, चुनाव पर बनी रणनीति

इन्होंने थामा बीजेपी का दामन

पार्टी में शामिल होने वालों में कांग्रेस एसटी सेल बोकारो के पूर्व अध्यक्ष अशोक सोरेन, हरिदास मुर्मू, हीरालाल मुर्मू, संतोष करमाली, आशीष कुमार, जीतराम हांसदा, झामुमो से पशुपति मांझी, शिवराम मुर्मू, मिहिर मांझी, सोहन मुर्मू, सुनील हेम्ब्रम, लखिन्द्र किस्कु,परमेश्वर मांझी, रामधन टुडू, लालचंद मुर्मू, प्रदीप मुर्मू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp