में कॉम्पेक्टर स्टेशन निर्माण के विरोध में निकाली गयी जन आक्रोश रैली, धरने पर बैठे
राज्य सरकार को बाबूलाल ने बताया आदिवासी विरोधी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह से आदिवासी विरोधी सरकार हैं. भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई पाहन, पुजार, मानकी, मुंडा आदिवासी समाज के अगुवा के मिलने वाले मानदेय राशि को भी हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. सरना स्थल, जाहेर थान का पिछले सरकार ने सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवाया था. जिसे इस सरकार से बंद कर दिया. इन सभी बातों को लेकर आदिवासी समाज में राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष है. इसलिए झामुमो-कांग्रेस के जनजातिय नेता-कार्यकर्ता लगातार">http://lagatar.in">लगातारपार्टी छोड बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
सांस्कृतिक धरोहरों को किया जा रहा पुनर्जीवित- समीर उरांव
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मिलन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातिय समाज के साथ आगे बढ रहा है. भाजपा राज में आज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ पार्टी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है. भारत के सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित किया जा रहा है. जनजातियों के सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित किया जा रहा है. उरांव ने कहा- यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 8-8 जनजाति समाज के सांसद को मौका देकर सम्मानित किया है. इसके लिए जनजातिय समाज पीएम के प्रति आभार प्रकट करती है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति-सिद्धांतों को जनजाति समाज के बीच जाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें. साथ ही समाज के बीच राज्य सरकार के आदिवासी विरोधी निर्णयों को बताने का भी काम करें. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, महामंत्री आदित्य साहू, रामकुमार पाहन, अशोक बड़ाईक, बिंदेश्वर उरांव, आनंद मुर्मू, रवि मुंडा, अर्जुन मुंडा, रोशनी खलखो उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- चैंबर">https://lagatar.in/in-the-general-meeting-of-chamber-of-commerce-details-of-income-and-expenditure-were-kept-strategy-made-on-election/">चैंबरऑफ कॉमर्स की आमसभा में आय-व्यय का ब्योरा रखा, चुनाव पर बनी रणनीति
Leave a Comment