Chaibasa: चाईबासा जिले के सोनूआ थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के चार लोगों को गिरफ्तार किये जाने का विरोध करते हुए तीन घंटे तक थाना का घेराव किया. गौरतलब है कि सोनूआ पुलिस ने पाताहातू से दो नाबालिग समेत चार लोगों को माओवादी नक्सली होने के संदेह में पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें:सिमडेगा: धारदार हथियार से मारकर युवती की हत्या, परिजनों को मंगेतर पर शक
पारंपरिक हथियारों से लैस थे ग्रामीण
चारों की गिरफ्तारी के बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण तीर-धनुष, टांगी आदि पारंपरिक हथियारों से लौस होकर सोनूआ थाना पहुंचे और घेराव कर किया. उग्र भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी थी. ग्रामीणों के थाना पहुंचने से पहले ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भारी संख्या में सोनूआ थाना और आसपास तैनात थे.
इसे भी पढ़ें:अडानी ने रोका सौरभ गांगुली वाला अपने तेल का विज्ञापन
तीन घंटे तक सड़क जाम रखी
उग्र ग्रामीणों ने थाना का मुख्य द्वार को जाम कर दिया और पारंपरिक हथियारों से थाने के मुख्य द्वार को तोड़ने की कोशिश की. साथ ही थाना के सामने की मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम रखा. ग्रामीण पकड़े गये चारों युवकों की रिहाई के अलावा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. उनकी मांग थी कि चारों युवकों को पुलिस अविलंब छोड़े. सोनुआ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि चारों युवकों ने नक्सली दस्ते का सदस्य होने की बात कबूली है. उन्होंने बताया कि चारों युवकों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है. मौके पर बीडीओ समीर कच्छप और सीओ सागरी बराल भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और वे गांव लौट गये.
इसे भी पढ़ें:दुनिया के आधुनिक इतिहास में सत्याग्रह जैसा किसान आंदोलन नहीं दिखा