Search

हुंडरू जलप्रपात: मगतू मारादह में डूब रहे तीन स्कूली बच्चों को पर्यटनकर्मियों ने बचाया

Ranchi : सिकिदरी थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हुंडरू जलप्रपात पर एक बड़ा हादसा टल गया. शनिवार को जलप्रपात के पास स्थित मगतू मारादह नामक जलाशय में डूब रहे हजारीबाग के एक स्कूल के तीन बच्चों को वहां तैनात पर्यटनकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया. 

 

ये सभी बच्चे हजारीबाग जिले के चुरचू स्थित आईडल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के थे, जो शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुंडरू जलप्रपात घूमने आए थे. जानकारी के अनुसार, स्कूल के छात्र समूह में घूम रहे थे तभी कुछ बच्चे मगतू मारादह के पास पानी में उतर गए. पानी की गहराई का अंदाजा न होने या अचानक पैर फिसलने के कारण वे डूबने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे. 

 

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर जलप्रपात पर तैनात पर्यटनकर्मी तुरंत हरकत में आए. पर्यटनकर्मियों ने बिना देरी किए जलाशय में छलांग लगा दी और बड़ी बहादुरी से तीनों बच्चों को डूबने से बचा लिया. अगर पर्यटनकर्मियों ने समय पर कार्रवाई नहीं की होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. बचाव के बाद बच्चों को प्राथमिक सहायता दी गई. 

 

तीनों बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना से उनके शिक्षक और साथी छात्र भयभीत हो गए थे. इस घटना के बाद, स्कूल प्रबंधन और अन्य पर्यटकों ने पर्यटनकर्मियों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई की सराहना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp