Search

New York में तूफान इडा ने कहर बरपाया, भारी बारिश और बाढ़ से 49 लोगों की मौत की खबर

 New york : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर तूफान इडा की चपेट में आ गया है. खबर है कि भारी बारिश से कई गाड़ियां डूब गयी और घरों में पानी भर गया. लगातार हो रही बारिश से हालात बहुत बुरे हो गये हैं, जिसकी वजह से पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं.  तूफान  की वजह से मारे गये लोगों की संख्या बढ़ कर  49 हो गयी  है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-september-3-monsoon-session-assembly-today-bjp-surround-the-government-dabangs-grabbed-land-hazaribagh-the-haunt-sextortion-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|3 सितंबर|मॉनसून सत्र आज से|सरकार को घेरेगी बीजेपी|दबंगों ने हड़पी जमीन|हजारीबाग:सेक्सटॉर्शन का अड्डा|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी समेत देश के कई हिस्सों में भारी तबाही

तूफान इडा ने न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी समेत देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है. सड़क से लेकर रेलवे टर्मिनल तक हर जगह पानी भरा हुआ है. न्यूयॉर्कके पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि बाढ़ के बीच एक बेसमेंट में फंस जाने से आठ  लोगों की मौत हो गयी है. बुधवार देर रात न्यूयॉर्क शहर और प्रांत के बाकी हिस्सों में इडा तूफान को देखते हुए इमर्जेंसी की स्थिति (State Of Emergency)  घोषित कर दी गयी है.

न्यूयॉर्क प्रांत के लिए State Of Emergency  घोषित  

इस संबंध में न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार देर रात न्यूयॉर्क शहर में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करते हुए कहा,  हम आज रात शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भयंकर बाढ़ और सड़कों पर खतरनाक परिस्थितियों के साथ एक ऐतिहासिक मौसम की घटना का सामना कर रहे हैं.  गवर्नर कैथी होचुल ने भी न्यूयॉर्क प्रांत के लिए स्टेट इमर्जेंसी की स्थिति घोषित कर दी. न्यूयॉर्क के एफडीआर ड्राइव और ब्रोंक्स रिवर पार्कवे बुधवार देर शाम तक जलमग्न नजर आ रहे थे. बताया जाता है कि  सबवे स्टेशनों और पटरियों पर बाढ़ से इतना पानी भर गया गया कि मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी को सभी सेवाओं को निलंबित करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में नजर रहा है कि शहर और उसके आस-पास प्रमुख सड़कों पर गाड़ियां लगभग पूरी डूबी हुई हैं और सड़कों पर कचरा बह रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp