Search

केन्द्रीय सहायता राशि नहीं मिलने से आहत सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

Medininagar (Palamu) :  पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता राशि (SCA)  के बंद होने से संबंधित अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया है. सांसद ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र पलामू अति पिछड़ा एवं वामपंथी उग्रवाद प्रभावित है. विदित हो कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पलामू जिला के अंतर्गत चल रही विकास की योजनाओं से विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA) के रूप में एक अच्छी खासी राशि लगभग 33 करोड़ प्रतिवर्ष मिलती थी. परंतु चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 से उक्त जिला को विशेष केन्द्रीय सहायता राशि प्राप्त होना बंद हो गया है, जबकि पलामू जिला दो वामपंथी उग्रवाद प्रभावित बिहार एवं छतीसगढ़ राज्यों की सीमा से सटा हुआ है. जिसके कारण नक्सली गतिविधियां होती रहती है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में जहां सिर्फ 8 नक्सली घटनाएं हुई थी,वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में बढ़कर 26 हो गयी तथा चालू वित्तीय वर्ष में सितम्बर 2021 तक 8 नक्सली घटनाएं सामने आयी है, जिससे यह साफ होता है कि पलामू जिला में नक्सली घटनाएं समाप्त नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%b8/">भाजपा

किसान मोर्चा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

केन्द्रीय सहायता राशि  को बंद नहीं किया जाय

उल्लेखनीय है कि विकास की योजनाओं में हुई काफी गैप को भरने के लिये एवं उग्रवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिये आवश्यक सड़क एवं संचार की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिये प्रतिवर्ष एक मुश्त अच्छी खासी राशि मिलती है.   सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार से अनुरोध है कि पलामू जैसे अति वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिला को केन्द्रीय सहायता राशि (SCA) को बंद नहीं किया जाय, ताकि उक्त जिलें के लोगों  को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया जा सके. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp