Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला छतरपुर मुख्य मार्ग से नबीनगर तक सड़क का निर्माण हुआ था. इसमें सरकार ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला. इससे किसान आक्रोशित हैं. इस मामले को लेकर हुसैनाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का सहयोग करते हुए किसानों ने अपनी जमीन सड़क निर्माण के लिए दे दी. सड़क बन भी गया. लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला. जबकि किसानों की रैयती जमीन का अधिग्रहण सरकार करती है तो उसे उचित मुआवजा दिया जाता है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-lies-people-do-not-trust-singhvi-said-china-has-established-a-village-in-arunachal/">राहुल
गांधी ने कहा, मोदी झूठ बोलते हैं, जनता को भरोसा नहीं, सिंघवी बोले, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाया, पीएम मोदी चुप हैं कहा कि हुसैऩाबाद प्रखंड क्षेत्र के किसानों के साथ सरकार से लेकर स्थानीय अधिकारियों ने धोखा किया है. अगर पलामू के उपायुक्त अविलंब इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो अनुमंडल क्षेत्र के किसान आंदोलन करेंगे. कहा कि जपला नबीनगर, जपला पथरा सड़क का निर्माण हुए लगभग 5 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन अब तक किसानों जमीन का मुआवजा नहीं मिलना एक सोची समझी साजिश है. दूसरी तरफ सड़क भी जर्जर हो चुकी है. उन्होंने सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा">https://lagatar.in/water-supply-remained-disrupted-in-bagbera-housing-colony-for-the-second-day-motor-repair-not-done/">बागबेड़ा
हाउसिंग कॉलोनी में दूसरे दिन भी बाधित रही जलापूर्ति, नहीं हुई मोटर की मरम्मत [wpse_comments_template]
हुसैनाबाद: अधिग्रहित जमीन का नहीं मिला मुआवजा, किसानों में आक्रोश

Leave a Comment