के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी
ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में मान्य है
उन्होंने कहा कि ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में मान्य है. श्रमिकों का डेटा सरकार के पास होने के साथ-साथ उनकी पहचान भी मिलती है. कहा कि सहभागी शिक्षण केंद्र अपने प्रयासों को इसी प्रकार आगे बढ़ाते हुए श्रमिकों को प्रवास के दौरान जानकारी देकर योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करती रहेगी. इस कार्यक्रम में सहभागी शिक्षण केंद्र की टीम के अलावा नौशबा, रीता, कंचन, संजीव चक्रवर्ती और ग्रामीण शामिल थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UPके शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है [wpse_comments_template]
Leave a Comment