Search

हुसैनाबाद: बाजार समिति पतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद के झारखंड बिहार सीमा स्थित पतरा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास बाजार समिति का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनाबाद के पूर्व राजद विधायक संजय कुमार सिंह यादव, युवा राजद नेता रवि कुमार यादव और पूर्व जिला पार्षद मदन पासवान सहित कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें-   गुरुद्वारा">https://lagatar.in/in-gurdwara-lakhpat-sahib-modi-said-guru-tegh-bahadur-taught-how-to-fight-with-terror-religious-fanaticism/">गुरुद्वारा

लखपत साहिब में मोदी ने कहा, गुरु तेग बहादुर ने सिखाया, आतंक-मजहबी कट्टरता से कैसे लड़ा जाता है        

ग्रामीणों की देखरेख में बाजार लग रहा है

पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि गांव को विकासशील बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जरूरी होता है. पतरा गांव के ग्रामीणों की मांग पर इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा  के लिए बाजार का आयोजन किया गया. जिसे ग्रामीणों की देखरेख में बाजार लग रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार को विकसीत करने के लिए और बेहतर पहल कर इसे आगे बढ़ाने की तैयारी करनी होगी. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों की सहभागीता अति आवश्यक है. कार्यक्रम में गायकों ने अपने सहयोगी वाद्य यंत्र के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक गीत पेश किये और माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया सुदेश्वर राम, राजद नेता प्रमोद सिंह, अभय सिंह यादव और पतरा कला मुखिया लालू राजवंशी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व

पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp