Palamu: जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत में मनरेगा योजना में बरती गई भारी अनियमितता मामले में मुखिया ललिता देवी की गिरफ्तारी हुई है. हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जय बिरस लकड़ा ने पथरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी पति राजूराम, कनिय अभियंता विवेक कुमार, पंचायत सेवक नंदकिशोर राम, ग्राम रोजगार सेवक विनोद चौधरी, पूर्व ग्राम रोजगार सेवक संजय सूरज, मैसर्स अखिलेश कुमार, आपूर्तिकर्ता राहुल कुमार सिंह, मेट धर्मेंद्र मेहता, कमला वर्मा, गोविंद कुमार ठाकुर, राजेश कुमार,तुलसी कुमार मेहता सहित अन्य पर केस दर्ज कराया था. बीडीओ ने हुसैनाबाद थाने में उक्त आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसे भी पढ़ें- जेसीआई के 61वें शपथ ग्रहण समारोह में सीपी सिंह ने की शिरकत, देखें वीडियो
30 लाख रुपये गबन का है आरोप
हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कुल 24 कार्यों के लिए कोडिंग किया गया था. जिसमें 21 सिंचाई कूप निर्माण, 3 मिट्टी मोरम पथ निर्माण कार्य शामिल था. 30 लाख रुपये गबन का आरोप लगा था. पलामू उप विकास आयुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी पथरा पंचायत मनरेगा योजना में हुए भारी अनियमितता को लेकर हुई थी. जिसमें भारी अनियमितता बरती गई थी. जिसकी कांड संख्या 01/ 2021के तहत मुखिया ललिता देवी को हुसैनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.