Search

पति ने की पत्नी के साथ हैवानियत, बेटी पर भी डाली बुरी नजर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jamshedpur: जिले के  मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने ही परिवार पर अमानवीय अत्याचार किया. पहले तो पत्नी को डरा-धमकाकर अप्राकृतिक संबंध बनाया, फिर बेटी पर भी बुरी नजर डाल दी. जब पत्नी और बेटियों ने विरोध किया तो उसने सबको 15 दिन तक एक कमरे में बंद कर दिया. उसके चंगुल से छूटने के बाद पत्नी ने आजादनगर थाने में शिकायत की. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पति के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अप्राकृतिक यौनाचर के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/bengal-violence-sc-judge-indira-banerjee-recuses-herself-from-hearing-says-i-have-trouble-hearing-the-case/91772/">बंगाल

हिंसा : SC की जज इंदिरा बनर्जी ने खुद को सुनवाई से अलग किया, कहा, मुझे केस सुनने में परेशानी है

शारीरिक और मानसिक रूप से करता था प्रताड़ित

पीड़िता ने बताया कि उसने 2013 में आरोपी के साथ लव मैरेज किया था. शादी के बाद से पति और ससुराल वाले उसे हमेशा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. अक्सर पति मारपीट किया करता था. कई बार पेट पर भी उसने लात मारी, जिससे गर्भपात हो गया था. महिला ने आरोप लगाया है कि पति का दूसरी महिला से भी अवैध संबंध है. इसे भी पढ़ें -न">https://lagatar.in/no-program-no-meeting-what-is-the-cm-doing-in-delhi-for-four-days-there-is-speculation/91780/">न

कोई कार्यक्रम-न किसी से मुलाकात तो चार दिन से दिल्ली में क्या कर रहे सीएम, लग रही अटकलें

15 दिनों तक पत्नी, बेटियों को घर में कैद रखा

महिला ने बताया कि उसका पति दोनों बेटियों को पिछले 15 दिनों से घर में बंधक बनाए हुए थे. उनका मोबाइल भी छीन लिया था. किसी तरह पड़ोसी के माध्यम से उसने अपनी मां को बुलवाने का आग्रह किया, लेकिन जब मां आयी तो पति ने मिलने नहीं दिया. इसके बाद मां ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी और फिर आजादनगर थाना के सहयोग से महिला और दोनों बेटियों को मुक्त कराया गया. पीड़िता ने 2014 में भी पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला आजादनगर थाने में दर्ज कराई थी. बाद में पारिवारिक दबाव और मध्यस्थता सेंटर में 2018 में पति से समझौता कर लिया. इसे भी पढ़ें -10">https://lagatar.in/only-two-solid-waste-management-plants-built-in-10-years-but-they-are-also-not-working/91763/">10

साल में बने सिर्फ दो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, लेकिन वो भी नहीं कर रहे काम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp