Search

लातेहार: पति-पत्नी के बीच लड़ाई में पति की मौत

Latehar: सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचायत के कैमा गांव में पति- पत्नी की लड़ाई में पति भुनेश्वर उरांव (40) की शुक्रवार की रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम साढ़े आठ बजे भुवनेश्वर नशे की हालत में घर आया था. इस बीच पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इस क्रम पत्नी कलावेती देवी ने पति को जोरदार धक्का दे दिया, जिससे वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद पति को उसी हाल में छोड़ कर पत्नी घर के अंदर चली गई. कुछ देर बाद परिजन जब भुवनेश्वर उठाने गए, तो उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं पत्नी का कहना है कि पति घर से निकलने के बाद रात को वापस आया ही नहीं था. इसे भी पढ़ें - अगले">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-go-to-america-next-week-will-interact-with-the-indian-community-including-national-news-at-a-glance/">अगले

सप्ताह अमेरिका जायेंगे राहुल गांधी..  भारतीय समुदाय से करेंगे संवाद…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp