Search

दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या

गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो गांव में 13 नवंबर को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया. इधर ससुराल वाले घर से फरार हैं. बच्चों ने ही घटना की पूरी कहानी बताई. मृतका की पहचान बलगो गांव निवासी राजेश मंडल की पत्नी रिंकी देवी के रूप में की गई है. उसके तीन बच्चे हैं, जिनमे दो लड़की और एक लड़का है. रिंकी देवी की बेटी रिखिया मंडल ने बताया कि उसके पिता ने मम्मी के साथ मारपीट की और बाद में उसे फांसी के फंदे से लटका दिया. मृतका के भाई पप्पू कुमार मंडल ने बताया कि उसका घर बगोदर थाना क्षेत्र के उलीबाद में है. बहन की मौत की खबर देर रात को मिली. जब गांव पहुंचे तो देखा क बहन का शव पड़ा हुआ है और घर में केवल तीनों बच्चे हैं. पप्पू ने बताया कि उसके जीजा बराबर एक बाइक और एक लाख रुपये की मांग करते थे. शायद मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन की हत्या कर दी. बिरनी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसआई शिव रतन हेम्ब्रम ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : मालगाड़ी">https://lagatar.in/youth-dies-after-being-hit-by-goods-train/">मालगाड़ी

की चपेट में आने से युवक की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp