की खबरों के लिए यहां क्लिक करें... इसे पढ़ें-संकटग्रस्त">https://lagatar.in/indias-aid-of-us-3-8-billion-to-the-troubled-sri-lanka/">संकटग्रस्त
श्रीलंका को भारत ने की 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद
कैसा खुला हत्या का राज
जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को पुलिस को खबर मिली थी कि संजीव कुमार नामक एक शख्स का एक्सीडेंट हो गया है. उसके साथ उसकी बेटी और उसकी पत्नी भी मौजूद थी. उसकी पत्नी गीता उर्फ नजमा ने पुलिस को खबर दी कि वह सब्जी लेने जा रही थी, इसी दौरान एक्सीडेंट हुआ और उसके पति की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि संजीव कुमार को एक गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई. पुलिस को जब नजमा पर शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की. नजमा शुरुआत में पुलिस को गुमराह करती रही और कहती रही कि डीटीसी के वर्कर्स ने उसके पति संजीव कुमार को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. इसे भी पढ़ें-साइबर">https://lagatar.in/schools-of-jamtara-famous-for-cyber-fraud-are-getting-holiday-on-friday-since-1977/">साइबरठगी के लिए मशहूर जामताड़ा के स्कूलों में 1977 से ही शुक्रवार को मिल रहा अवकाश

Leave a Comment