Search

दिल्ली में दो पत्नियों ने करा दी पति की हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उगला राज

New Delhi: राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां दो पत्नियों ने मिलकर पति की हत्या करा दी. इसके लिए शूटर से 15 लाख रुपये में डील तय हुई थी. विगत 6 जुलाई को डीटीसी ड्राइवर संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देश-विदेश">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">देश-विदेश

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
इसे पढ़ें-संकटग्रस्त">https://lagatar.in/indias-aid-of-us-3-8-billion-to-the-troubled-sri-lanka/">संकटग्रस्त

श्रीलंका को भारत ने की 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद

कैसा खुला हत्या का राज

जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को पुलिस को खबर मिली थी कि संजीव कुमार नामक एक शख्स का एक्सीडेंट हो गया है. उसके साथ उसकी बेटी और उसकी पत्नी भी मौजूद थी. उसकी पत्नी गीता उर्फ नजमा ने पुलिस को खबर दी कि वह सब्जी लेने जा रही थी, इसी दौरान एक्सीडेंट हुआ और उसके पति की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि संजीव कुमार को एक गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई. पुलिस को जब नजमा पर शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की. नजमा शुरुआत में पुलिस को गुमराह करती रही और कहती रही कि डीटीसी के वर्कर्स ने उसके पति संजीव कुमार को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. इसे भी पढ़ें-साइबर">https://lagatar.in/schools-of-jamtara-famous-for-cyber-fraud-are-getting-holiday-on-friday-since-1977/">साइबर

ठगी के लिए मशहूर जामताड़ा के स्कूलों में 1977 से ही शुक्रवार को मिल रहा अवकाश

15 लाख में दी थी सुपारी

लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने और संजीव की पहली बीवी ने मिलकर इकबाल और नईम नाम के दो शूटर हायर किए थे. इस हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी देने का वादा किया था. इसके बाद 6 जुलाई को नजमा, उसकी बेटी और संजीव कुमार बाइक से सब्जी लेने के लिए निकले, जहां आरोपी पहले से संजीव का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने संजीव को गोली मारकर हत्या कर दी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp