Search

दूसरी पत्नी से परेशान पति ने डीआइजी से की फरियाद

बोकारो :  अपनी दूसरी पत्नी से परेशान एक पति ने जान बचाने की गुहार कोयलांचल के डीआइजी से लगाई है. उन्होंने डीआइजी को आवेदन पत्र सौंपा है. पति को आशंका है कि उनकी पत्नी उन्हें जान से मरवा सकती है. डीआईजी को फरियाद में उन्होंने बताया कि पत्नी जान से मरवाने के लिए अपराधियों से रेकी करा रही है. उनकी जान को खतरा बना हुआ है. बोकारो स्टील प्लांट के धमन भट्ठी प्लांट में कार्यरत भुक्तभोगी कर्मचारी का नाम विपिन कुमार सिंह है. विवाद की वजह पारिवारिक बताया जा रहा है. डीआइजी को भुक्तभोगी ने बताया कि 14 नवम्बर को दोपहर 2 बजे ड्यूटी करने गया. वहां जाने पर पता चला कि दूसरी पत्नी सुधा देवी अपने भाई सहित कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर उन्हें खोजने आई थी. ड्यूटी वाली जगह तक बिना विभागीय प्रमुख के आदेश के लोग कैसे पहुंचे, यह भी जांच का विषय है.  उन्होंने आशंका जताई है कि उकी हत्या की साजिश रची जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक भुक्तभोगी को पहली पत्नी से दो पुत्र है. भुक्तभोगी ने डीआइजी को बयान दिया कि दूसरी पत्नी ने उनसे संबंध बनाकर ब्लैकमेल किया तथा उसकी जिंदगी का हिस्सा बनी. पति पर दवाब देकर नौकरी के कागजात में उत्तराधिकारी के रूप में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया. भुक्तभोगी ने सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों को लापरवाह करार देते हुए सवाल खड़े किए हैं.  आरोप लगाया है कि सीआईएसएफ की लापरवाही से उनकी जान जा सकती है. आरोपी का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. यह भी पढ़ें : प्रदूषण">https://lagatar.in/vehicle-free-day-started-to-avoid-pollution/">प्रदूषण

से बचने के लिए व्हीकल फ्री डे की शुरुआत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp