Search

पति देह व्यापार के लिए कह रहा था , महिला ने किया विरोध, तो बाल मुंडवा दी

जामाताड़ा : देह व्यापार में उतरने से इंकार करने पर एक महिला के सिर का बाल उसके पति ने ही मुंडवा दिए. 8 अक्टूबर को प्रताड़ित महिला करमाटांड़ थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. वह गोड्डा जिले की रहनेवाली है. प्रताड़ित महिला का आरोप है कि 11 महीने पूर्व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के निवासी मुस्तकीम अंसारी से उसने मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह की थी. निकाह के बाद वह अपने ससुराल बरमुंडी आ गई. यहां आने पर उसे पहले से ही पति के शादीशुदा होने का पता चला. यह पता भी चला कि पति के सात बच्चे हैं . पति की हकीकत से रूबरू होते ही वह मायके लौट गई. इस बीच पुन: पति महिला को समझा-बुझाकर बरमुंडी ले आया. महिला अपने ससुराल में रहने लगी. ससुराल में उसे यातनाएं दी जाने लगी. उसे देह व्यापार में उतरने के लिए उकसाया जा रहा था. महिला के इंकार करने पर उसके पति ने अपनी पहली पत्नी से मिलकर सिर के बाल और आंख की भौंहें मुडवा दी. यह भी पढ़ें : कंप्यूटर">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182446&action=edit">कंप्यूटर

साइंस -आईआईटी आईएसएम युवाओं की पहली पसंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp