Hussainabad, Palamu : हुसैनाबाद प्रखंड के अंबागढ़ निवासी मनोज प्रजापति की 10 साल की बेटी ज्योति कुमारी की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई. परिजनों के अनुसार ज्योति कुमारी की दादी घास काटने गई थी, जिसके पीछे ज्योति भी चली गई थी. खेत में बिजली तार गिरा हुआ था, जिसके चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई. परिजन सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-complaint-of-making-and-selling-goods-by-copying-the-trade-mark/">धनबाद
: ट्रेड मार्क की नकल कर सामान बनाने व बेचने की शिकायत [wpse_comments_template]
हुसैनाबाद : करंट की चपेट में आने से 10 साल की लड़की की मौत

Leave a Comment