Hussainabad, Palamu: डाक विभाग झारखंड परिमंडल, रांची के निर्देश पर जपला मुख्य डाकघर डाक मेला का आयोजन कर रहा है. बक्शी हाई स्कूल के मैदान में आगामी 22 सितंबर को 11 बजे से मेला लगेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू प्रमंडल के डाक अधीक्षक प्रेमजीत कुमार और भाजपा के झारखंड प्रदेश के कार्य समिति सदस्य विनोद कुमार सिंह संयुक्त रूप से करेंगे. डाक मेला में विभाग की सुकन्या खाता, आईपीपीबी खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आधार मोबाइल अपडेट, महिला सम्मान योजना, अटल पेंशन योजना, नया आधार सहित सभी योजनाओं का स्टाल लगाया जायेगा. इस संबंध में जपला मुख्य डाकघर के प्रभारी उप डाकपाल विक्रम कुमार एवं अरविन्द कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से इस डाक मेला की जानकारी दी. हुसैनाबाद के सभी नागरिकों एवं ग्राहकों से अपील की है कि इस मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर डाक विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : धनबाद से चुनाव लड़ने का ददई दुबे का एलान
दूसरी खबर
हुसैनाबाद : लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों के चेहरे खिले
Hussainabad, Palamu: हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार ग्राम पंचायत के डुमरहथा में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. नया ट्रांसफार्मर लगते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल गये. पुराना ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण ग्रामीणों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. डुमरहाथा के किसानों और ग्रामीणों ने भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद कुमार सिंह से अपनी समस्या से अवगत कराया था. विनोद कुमार सिंह ने तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाया. ट्रांसफार्मर लग जाने पर डुमरहाथा के ग्रामीण खुशी से नाचने लगे. ग्रामीणों ने भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग: निर्दोष को अभियुक्त बनाने में लगी है चौपारण पुलिस, जानें मामला
Leave a Reply