Search

हुसैनाबाद : चेकिंग अभियान के दौरान एक दर्जन वाहन किये गये जब्त समेत 2 खबरें

Hussainabad, Palamu :  मोटर वाहन निरीक्षक लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में हुसैनाबाद के जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग और पटेल चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कागजात नहीं रहने के कारण कुल 12 वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया गया. चेकिंग अभियान के दौरान एक हाइवा, दो टेंपो, एक कमांडर, एक ट्रैक्टर, 2 बोरिंग मशीन गाड़ी, 5 मैजिक को पकड़ा गया. मोटर वाहन निरीक्षक लाल बिहारी यादव ने कहा कि वाहन मालिकों द्वारा दंड शुल्क भरने के बाद गाड़ियों को छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने वाहन मालिको से अपील करते हुए कहा कि गाड़ियों के सभा कागजात दुरूस्त रखें. इस चेकिंग अभियान में एमवीआई सहायक गुंजन कुमार सिंह और हुसैनाबाद थाना के पदाधिकारी और जवान में शामिल थे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-bjp-started-voter-awareness-campaign/">रांची

: भाजपा ने चलाया वोटर चेतना महा अभियान
दूसरी खबर

उग्रवाद का पैर पसारना चिंताजनक : रामराज मेहता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/bbbb-1-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Hussainabad, Palamu : महुदंड पहुंच मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में लगे आधा दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना की भाजपा उर्दवार मंडल अध्यक्ष रामराज मेहता ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान हेमंत सरकार में उग्रवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, बलात्कार, हत्याएं इत्यादि की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे आम जनमानस में भारी दहशत है. विकास के कार्य अवरुद्ध पड़ गए हैं. जब पूर्व में प्रदेश में रघुवर दास की सरकार थी उस वक्त हुसैनाबाद का पूरा क्षेत्र नक्सलियों के आगोश में था. नक्सलियों को उखाड़ने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की रघुबर सरकार ने किया था. परंतु पुनः झारखंड में हेमंत सोरेन की महागठबंधन की सरकार में नक्सलियों ने पैर पसारना प्रारंभ कर दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि हुसैनाबाद में इस सरकार के दो पारिवारिक पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष निवासरत हैं. इसके बावजूद भी गिरती कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की निकम्मी पुलिस सिर्फ अवैध शराब एवं अन्य कारोबार में लिप्त है. जनता की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं है.भाजपा नेता ने घटना में लिप्त उपद्रवियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें :स्पीकर">https://lagatar.in/hearing-in-the-high-court-on-the-petition-challenging-the-election-of-the-speaker-expressed-displeasure-over-non-receipt-of-complete-documents/">स्पीकर

के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई, पूर्ण दस्तावेज नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp