Search

पलामू : हुसैनाबाद CO ने गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना को सौंपा

खनन विभाग करेगा अग्रेतर कर्रवाई  Hussainbad (Palamu) :  सबानो पथरा बालू घाट का निरिक्षण कर वापस आने के क्रम में हुसैनाबाद सीओ पंकज कुमार ने नहर मोड़ जपला धरहरा के पास से ओवर गिट्टी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. सीओ ने ट्रैक्टर (नंबर JH 03AB 9366) को हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया गया है. पुलिस ने खनन विभाग को इसकी जानकारी दी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. पंकज कुमार ने कहा कि ओवर लोड और बालू के अवैध कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा. आगे भी कर्रवाई जारी रहेगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp