Hussainabad, Palamu: हुसैनाबाद प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र डंडीला पंचायत अंतर्गत ग्राम हीरा सिकनी में युवा स्टार क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच डंडीला बनाम पतरा खुर्द के बीच खेला गया. पतरा खुर्द ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 125 रन बनाए. जबकि डंडीला ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह, उप मुखिया ललिता देवी, पूर्व जिप सदस्य मदन पासवान, सांसद प्रतिनिधि रंजीत पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इसे भी पढ़ें-बड़गाईं के हल्का कर्मचारी भानू चार दिनों की ईडी रिमांड पर, हेमंत और भानू को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी
खेल से लोगों में आता है एकता और अनुशासन : कर्नल संजय सिंह
मौके पर कर्नल संजय सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है. मुझे खुशी होगी कि हुसैनाबाद क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धौनी जैसा खिलाड़ी बन कर निकले. उन्होंने विजेता, उपविजेता और कमिटी के सदस्यों को बधाई दी. मौके पर बुटन यादव, सत्य नारायण यादव, सुमित राजा, विजेन्द्र यादव, कमेटी के सदस्य रमेश प्रजापति, देवेन्द्र कुमार, बुलु प्रजापति, संतोष पासवान, जितेंद्र कुमार राजवंशी, गनौरी रजवार सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-हुसैनाबाद : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
[wpse_comments_template]