Search

हुसैनाबाद : पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को शिक्षा देने पर जोर

Hussainabad, Palamu :  हुसैनाबाद प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना के सेविकाओं की बैठक आयोजित की गई. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी और नीलम कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तक और पाठ्यक्रम के अनुसार सेविका आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को शिक्षा दें. सभी सेविका अपने अपने केंद्र से सावित्री बाई फुले सुकन्या योजना का फॉर्म वर्ग 8 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं का जमा करें. साथ ही जिन लड़कियों का जन्म 2005 में हुआ है और वोटर कार्ड बन गया है, उनका भी फॉर्म जमा करें. बैठक में नीलिमा सिन्हा, दमयंती देवी, लीलावती देवी, कुमुद गुप्ता, चन्द्रावती देवी समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/naxalite-arvind-bhuiyan-arrested-with-prize-of-10-lakhs-many-modern-weapons-including-ak-47-recovered/">10

लाख का इनामी नक्सली अरविंद भुइयां गिरफ्तार, एके-47 समेत कई आधुनिक हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp