Piyush Panday Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में शराब विक्रेता व शराब तस्कर की गठजोड़ से शराब की तस्करी जोरों पर है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र बिहार के सीमा से सटे होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते के अलावा सोन नदी तटवर्ती के नाव घाटों से बिहार शराब भेजे जाने का मामला बराबर सुर्खियों में रहा है. कुछ प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि शराब तस्करों व शराब विक्रेताओं की मिलीभगत से स्थानीय अनुमंडल प्रशासन को मोटी रकम उपलब्ध हो रही है. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/tension-after-bajrang-dal-workers-murder-in-karnatakas-shivamogga/">कर्नाटक
के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव वैसे इसे लेकर रविवार की शाम पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस ने हैदरनगर थाना के कबरा कला नाव घाट से बिहार ले जाये जा रहे 176 बोतल देशी शराब को जब्त किया था. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वैसे अधिकतर मामले में पुलिस का रवैया उदासीन रहा है. दूसरी ओर उचित कीमत पर भी शराब नहीं बेची जा रही है. इसे लेकर प्रशासन भी उदासीन है. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-said-digital-university-will-end-the-problem-of-lack-of-seats-in-colleges/">प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा- डिजिटल यूनिवर्सिटी से कॉलेजों में सीट की कमी की समस्या खत्म हो जायेगी [wpse_comments_template]
हुसैनाबाद: सोन नदी पर हो रही शराब की अवैध तस्करी, प्रशासन अनजान

Leave a Comment