दुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे
न्यायिक कार्य के लिए मेदिनीनगर जाना पड़ता है
उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद झारखंड व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण यहां के लोगों को न्यायिक कार्य के लिए 90 किलोमीटर की दूरी तय कर मेदिनीनगर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद व बिहार के नौहट्टा प्रखंड के बौलिया क्वैरी को जोड़ने के लिए सोन नदी पर पूल का निर्माण हो जाये तो इस क्षेत्र के लोगों को बिहार के कैमूर पर बसे आदिवासियों का लगाव झारखंड के पलामू से होगा. झारखंड के पलामू व गढ़वा के अलावा बिहार के रोहतास व यूपी के वाराणसी की दूरी भी काफी कम हो जाएगी. एजाज हुसैन की मांग पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही. इससे लोगों में हर्ष का माहौल है. इसे भी पढ़ें- अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेशपर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे ही सपने आते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment