Search

हुसैनाबाद: सिमरसोत की ममता ने यूजीसी नेट में मारी बाजी

Piyush Panday Hussainabad (Palamu): हैदरनगर प्रखंड के सिमरसोत गांव की ममता कुमारी ने यूजीसी नेट में 99.73 स्कोर हासिल की. ममता कुमारी ने कहा कि ससुराल से सास व ससुर रमेश मेहता की प्रेरणा से सफल हुई हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पति प्रशांत कुमार वर्मा फेवर ब्लॉक का प्लांट चलाते हैं. उन्होंने मुझे पढ़ाने में काफी सहयोग किया. लगातार दो वर्षों तक यूजीसी नेट की तैयारी की. जिससे सफलता मिली. इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-said-digital-university-will-end-the-problem-of-lack-of-seats-in-colleges/">प्रधानमंत्री

मोदी ने कहा- डिजिटल यूनिवर्सिटी से कॉलेजों में सीट की कमी की समस्या खत्म हो जायेगी       
ममता की सफलता पर हैदरनगर प्रखंड सहित अनुमंडल के कई गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों ने बधाई दी. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता ललन कुमार सिंह, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक सह राजद कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव और कांग्रेस के धनंजय तिवारी थे. इसके अलावा मुखिया पंचम खां, अस्वनी सिंह, कुश कुमार सिंह, भाजपा नेता रविन्द्र कुमार सिंह, आजसू नेता लवकेश कुमार सिंह और सोशल वर्कर दयानिधि पांडेय सहित कई लोगों ने ममता के बेहतर भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें- 24">https://lagatar.in/hearing-in-the-matter-of-footpath-shops-of-morhabadi-closed-for-24-days-in-the-high-court-on-february-22/">24

दिनों से बंद मोरहाबादी की फुटपाथ दुकानों के मामले में हाईकोर्ट में 22 फरवरी को होगी सुनवाई 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp