alt="" width="600" height="400" /> कहा कि अगर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के किसान चाहे तो वैसे बंजर जमीन को सिंचित कर पौधा लगवा सकते हैं, जो उनके लिए बेकार जमीन के रूप में है. उन्होंने कहा कि किसान ने पूरी जमीन को पिलर के साथ-साथ कंटीले तार से घेराबंदी कराकर घेर दिया है. उसी जमीन पर मजदूर के लिए रूम की भी व्यवस्था की गयी है. मजदूर पूरे बगीचे की देखरेख करता है. किसान गुलाम सरवर ने कहा कि कासी सोत डैम निर्माण के पूर्व पूरी जमीन परती थी. किंतु सरकार व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आम का पौधा लगाकर एक अच्छी पहल की गई. कहा कि पूर्व से ही उनकी प्लानिंग बागवानी करने की थी. जो अब की जा रही है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम
मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्ट राइफल और पी90 सबमशीन गन कहा कि इसे देखने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाके के लोग आते हैं. कासी सोत डैम में वितरणी नहर का पक्कीकरण हो जाता तो क्षेत्र के सभी बंजर जमीन सिंचित हो जाते. जहां क्षेत्र के किसान अपनी जमीनों पर बागवानी कर जीविकोपार्जन करते. कहा कि इस बागवानी में कई तरह के सुंदर व फलदार वृक्ष लगाने की योजना है. इसके लिए बाहर से पौधे मंगाए जाने की योजना है. कासी सोत डैम पलामू प्रमंडल का एक ऐतिहासिक धरोहर है. जिसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो क्षेत्र के लोगों को पलायन के लिए विवश नहीं होना पड़ेगा. उक्त बागवानी में आम के पौधे के अलावा अच्छी वेराइटी के मटर और आलू की खेती भी की गयी है. जिसे देखने के लिए काफी दूर से लोग पहुंच रहे हैं. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-pm-modi-announced-that-26th-december-will-be-celebrated-as-veer-bal-diwas-in-memory-of-four-sahibzadas-of-guru-gobind-singh-ji/">पंजाब
चुनाव : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment