Hussainabad, Palamu : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुडंड में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को उग्रवादी संगठन ने आग के हवाले कर दिया. कलापहाड़ से काररबार तक बन रहे रोड में लगे जेसीइबी, हाइवा, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों को उग्रवादियों ने जला डाला. बुधवार शाम 5 बजे की यह घटना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कंपनी के मुंशी से उग्रवादियों ने मारपीट भी की. घटना हुसैनाबाद सीमा क्षेत्र के हरदिया घाटी की है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने घटना की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में सड़क किनारे बनेंगे हेलीपैड, सीएम ने लोकेशन चिह्नित करने के दिये निर्देश
Leave a Reply