भू-माफियाओं ने की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस की जमीन हड़पने की कोशिश
विकास के कई कार्य किये- कमलेश सिंह
कमलेश सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ ग्राम सभा के माध्यम से विधायक कोटा की राशि से विकास के कार्य बिना भेदभाव का किया. हुसैनाबाद में 20 घंटे बिजली मिल रही है. सभी ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी, हरिजन गांव टोला की सड़क, मंदिरों तक सड़क, स्वास्थ्य सेवा में सुधार, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ साथ अन्य कई कार्य किए गए हैं. मौके पर मनान खान, विनय पासवान, बिमलेश सिंह, मनदीप राम,नरेश रजवार, ओमप्रकाश राजवंशी, राजकुमार ठाकुर, हाजी अब्बास अंसारी, जिशान हसन, गुड्डू सिंह,विजय राजवंशी, अभिषेक सिंह हरी,राजकुमार राजवंशी, बबन प्रसाद, जियाउद्दीन खान,हंसराज सिंह,संजय सिंह, भोला सिंह,गोरख पासवान, के अलावा कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :बरही">https://lagatar.in/column-of-preamble-cum-freedom-fighters-is-missing-from-barhi-block-premises/">बरहीप्रखंड परिसर से गायब है प्रस्तावना सह स्वतंत्रता सेनानियों का स्तंभ [wpse_comments_template]
Leave a Comment