Search

हुसैनाबाद : विधायक कमलेश सिंह ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर

मेरा बूथ मेरी पहचान अभियान की शुरूआत ग्राम सभा से होता है विधायक कोटा की योजना का चयन: विधायक Hussainabad, Palamu : हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दो दिनों के हुसैनाबाद प्रवास के दौरान एनसीपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने रविवार को मेरा बूथ मेरी पहचान अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी का संगठन मजबूत करने के बाद ही गांव और पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने सभी पांच प्रखंडों में संगठन की मजबूती को लेकर टीम का गठन भी किया. विधायक ने एनसीपी के सभी प्रकोष्ठों का भी साथ-साथ गठन करने की हिदायत प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को दी. कमलेश सिंह ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल के बाद बीच के जनप्रतिनिधियों ने क्या किया है इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाये. इसके बाद 2009 से 2019 तक और उसके बाद का आंकलन जनता के सामने प्रस्तुत करें. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-land-mafia-tried-to-grab-the-land-of-retired-supreme-court-justice/">रांचीः

भू-माफियाओं ने की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस की जमीन हड़पने की कोशिश

विकास के कई कार्य किये- कमलेश सिंह

कमलेश सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ ग्राम सभा के माध्यम से विधायक कोटा की राशि से विकास के कार्य बिना भेदभाव का किया. हुसैनाबाद में 20 घंटे बिजली मिल रही है. सभी ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी, हरिजन गांव टोला की सड़क, मंदिरों तक सड़क, स्वास्थ्य सेवा में सुधार, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ साथ अन्य कई कार्य किए गए हैं. मौके पर मनान खान, विनय पासवान, बिमलेश सिंह, मनदीप राम,नरेश रजवार, ओमप्रकाश राजवंशी, राजकुमार ठाकुर, हाजी अब्बास अंसारी, जिशान हसन, गुड्डू सिंह,विजय राजवंशी, अभिषेक सिंह हरी,राजकुमार राजवंशी, बबन प्रसाद, जियाउद्दीन खान,हंसराज सिंह,संजय सिंह, भोला सिंह,गोरख पासवान, के अलावा कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :बरही">https://lagatar.in/column-of-preamble-cum-freedom-fighters-is-missing-from-barhi-block-premises/">बरही

प्रखंड परिसर से गायब है प्रस्तावना सह स्वतंत्रता सेनानियों का स्तंभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp