Search

हुसैनाबाद : विधायक कमलेश सिंह ने किया झंडोत्तोलन, गिनाईं अपनी उपलब्धियां

विकास देखना है तो हुसैनाबाद आइए : कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद, पलामू : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जेपी चौक और एनसीपी के आवासीय कार्यालय में तिरंगा फहराया. मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जनता को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया. कमलेश सिंह ने बताया कि अब तक उन्होंने कुल 830 करोड़ का काम अपने विधानसभा क्षेत्र में ला चुके हैं. इसमें 630 करोड़ का काम चल रहा है और 200 करोड़ का काम अगले दो महीने में टेंडर होकर धरातल पर उतर जाएगा. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 277 करोड़ की लागत से 71 महत्वपूर्ण रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी लंबाई 296 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि 40 करोड़ की लागत से 30 सिंचाई योजनाओं को क्षेत्र में लाने का काम किया है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sanjeev-singh-got-permission-to-take-aiims-to-delhi/">धनबाद

: संजीव सिंह को एम्स दिल्ली ले जाने की मिली अनुमति

कई विकास योजनाओं पर हो रहा काम : कमलेश सिंह

विधायक ने पेयजल की समस्या पर बात करते हुए बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत 350 करोड़ का टेंडर हो गया है. जिससे आने वालों दिनों में क्षेत्र में जल की समस्या से लोगों को राहत मिल सकेगी. 15 करोड़ की लागत से क्षेत्र में जल्द 4 महत्वपूर्ण पुल बनकर तैयार हो जाएंगे. 8 करोड़ की लागत से 15 स्वास्थ्य केंद्र, 4 करोड़ की लागत से 20 आंगनबाड़ी केंद्र, 4 करोड़ की लागत से आईटीआई का जीर्णोद्धार, 1.5 करोड़ की लागत से 8 स्कूलों का जीर्णोद्धार, 1.25 करोड़ की लागत से जेल की चारदीवारी, 5 करोड़ की लागत से 25 कब्रिस्तान की घेराबंदी, शिक्षा विभाग में नवोदय विद्यालय, उच्च विद्यालय से 10+2 में बहुत जल्द क्षेत्र के 4 विद्यालय उत्क्रमित होने वाले हैं. जबकि क्षेत्र के पांच मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया जायेगा.

कमलेश सिंह ने सांसद बीडी राम के प्रयास को सराहा

कमलेश सिंह ने कहा कि देवरी में सोन नदी पर पुल निर्माण को लेकर वह दो बार देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री से मिल चुके हैं. पलामू सांसद विष्णुद्याल राम ने भी इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. सांसद ने लोक सभा में भी यह मुद्दा उठाकर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने संसद वीडी राम का आभार जताया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-16-at-16.45.00.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/the-tiranga-proudly-waved-in-palamu-the-best-performers-in-the-parade-were-rewarded/">बहरागोड़ा

: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई की पुण्यतिथि मनाई गई

सितंबर तक जिला नहीं बना तो होगी आर-पार की लड़ाई: सूर्या

वहीं युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद जिला बनने की सभी अहर्ता पूरा करता है. सरकार लगातार अनदेखी कर इसे ठंडे बस्ते में डाल रही है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद को जिला बनाना उनका लक्ष्य है. इसके लिए वह सरकार के खिलाफ भी जा सकते हैं. सितंबर तक प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी तो नवंबर से हुसैनाबाद के युवा जोरदार आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे. उन्होंने इस मुहिम में सभी के सहयोग का आग्रह किया. मौके पर पार्टी के प्रदेश, जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp