Search

हुसैनाबाद : रामविलास पासवान की जयंती पर एनसीपी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

देश के सच्चे दलित नेता थे रामविलास पासवान: विनय पासवान Hussainabad, Palamu : हुसैनाबाद एनसीपी कार्यालय परिसर में बुधवार को देश के प्रमुख दलित नेता रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई. इस मौके पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर एनसीपी के हुसैनाबाद अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान ने कहा कि बिहार में जन्मे रामविलास पासवान को सियासत का बेताज बादशाह माना जाता था. उन्हें राजनीति का `मौसम वैज्ञानिक` तक कहा जाता था. देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ रामविलास पासवान ने काम किया. अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से वह हर सियासी सांचे में फिट बैठते थे. इसे भी पढ़ें :बक्सर">https://lagatar.in/in-buxar-a-husband-got-rid-of-his-wifes-studies-after-watching-the-video-of-sdm-jyoti-maurya/">बक्सर

में एक पति ने SDM ज्योति मौर्या के वीडियो को देखने के बाद छुड़वाई पत्नी की पढ़ाई

रामविलास पासवान सभी को एक दृष्टि से देखते थे- योगेंद्र सिंह

वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान का जन्म बिहार के खगड़िया जिले में 5 जुलाई 1946 को हुआ था. उन्होंने डीएसपी का पद त्याग कर देश के गरीबों, दलितों के लिए काम करना पसंद किया. रामविलास पासवान दलितों व गरीबों के सच्चे हिमायती होने के साथ-साथ सभी जाति धर्म और वर्ग को एक दृष्टि से देखते थे. उनके आदर्शो पर चलकर ही स्वस्थ्य राजनीति और समाजसेवा की जा सकती है.

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, एनसीपी अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान, मुखिया पति कुंदन पासवान, हंसराज सिंह, अक्षय पासवान, महेश पासवान, रंजेश पासवान, दीपक यादव, उपेश यादव, डबलू पासवान, मिथिलेश पासवान, सकिन्दर यादव, अरुण पासवान के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-displaced-people-protest-in-dvc-sitting-on-dharna/">धनबाद:

विस्थापितों ने डीवीसी में किया जेरदार प्रदर्शन, धरना पर बैठे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp