: प्रेमी के साथ झगड़ा के बाद महिला ने लगाई थी फांसी, ठेकेदार ने जंगल में फेंका था शव, गिरफ्तार
alt="" width="2560" height="1379" />
बच्चे का ध्यान पढ़ाई पर नहीं, कमाई पर
ठेला लगाने वाले बच्चे की मजबूरी है या उनके अभिभावकों का प्रेशर कि वे पढ़ाई पर नहीं बल्कि दुकान लगाने पर ज्यादा जोर देते हैं. जबकि सरकार उनके पढ़ने के लिए मुफ्त कई व्यवस्था कर रखी है.alt="" width="2560" height="1399" />
नगर पंचायत का रवैया उदासीन
अतिक्रमण की बाबत हुसैनबाबाद नगर पंचायत का रवैया उदासीन है. इस बाबत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते. वहीं अतिक्रमण से आमलोग परेशान रहते हैं. साथ ही बाजार में इन दुकानदारों की दबंगई चलती रहती है. वे लोग ग्राहकों से उलझते रहते हैं. एक तो अतिक्रमण को लेकर तो कभी सामानों के रेट को लेकर. अतिक्रमण की बाबत जब हुसैनाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कहीं आप फोन से मेरा बाइट तो नहीं ले रहे हैं. यह कह कर उन्होंने फोन काट दिया. अतिक्रमण को लेकर उन्होंने किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया.alt="" width="2560" height="1440" /> इसे भी पढ़ें :लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-the-accused-involved-in-rioting-and-rioting-went-to-jail/">लातेहार:
सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने व मारपीट में शामिल आरोपी गया जेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment