प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा
Hussainabad, Palamu: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को संपन्न हो गया. 13 मई को पलामू संसदीय क्षेत्र में वोट डाले गये. जिले के नक्सलवाद प्रभावित इलाके में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. वोटरों का उत्साह बढाने में हुसैनाबाद के प्रशासनिक पदाधिकारियों का प्रमुख योगदान रहा. हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी संह आईएएस पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने लगातार इलाके में मॉनिटरिंग की. वोटरों का उत्साह बढ़ाने में उन्होंने प्रमुख भूमिकी निभाई. पदाधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. मतदान के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गए थे. मतदान के दौरान हुसैनाबाद के सारे पदाधिकारी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराया. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता ने शांतिपूर्वक मतदान किया.
इसे भी पढ़ें-असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में करेंगे जनसभा
Leave a Reply