Search

हुसैनाबाद : बैंक में चकमा देकर ग्राहक से एक लाख 10 हजार रूपये उड़ा लिये उचक्के

Hussainabad : पलामू : पंजाब नेशनल बैंक में उचक्के ने एक ग्राहक को चकमा देकर एक लाख 10 हजार रूपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी शेख गुलाम निजामुद्दीन ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि अपने इलाज के लिए 14 जुलाई को 10:40 बजे सुबह अपनी पत्नी के साथ बैंक गया था. अपने खाते से ₹1,10,000 की निकासी की. निकासी के बाद रकम को झोले में रखकर अपनी पत्नी को देकर अपने खाता नंबर से अपना मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए फार्म भरने लगा. उसी क्रम में दो चोरों ने मेरी पत्नी के झोले से सारा रुपए निकाल कर भाग गया. भुक्तभोगी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/orange-alert-for-two-days-in-many-parts-of-jharkhand-possibility-of-heavy-rain/">झारखंड

के कई हिस्सों में दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp