Search

हुसैनाबाद: पारा शिक्षकों ने की बैठक, वेतनमान पर की चर्चा

Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद अनुमंडल के प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों ने रविवार को गैता पोखरा में बैठक की. बैठक में पारा शिक्षक नियमावली पास कराने और आकलन परीक्षा लेने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सरकार द्वारा आकलन परीक्षा न लेना, टेट परीक्षा में क्षेत्रिय भाषा मगही को हटाना,  टेट उत्तीर्ण 33%, 60% लाना, इंटर एवं स्नातक में 50%की बाध्यता को अनिवार्य करने जैसे मुद्दों को उठाया. कहा कि यदि सरकार 29 दिसम्बर 2021 को पारा शिक्षक नियमावली लागू नहीं करती है तो हम सभी प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित पारा शिक्षक 30 दिसंबर से विरोध करेंगे. इसे भी पढ़ें-   भाजपा">https://lagatar.in/bjp-anuchuit-jati-morcha-held-meeting/">भाजपा

अनुसूचित जाति मोर्चा ने की बैठक        
कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है. चुनाव से पूर्व ही सरकार ने पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा की थी, जो अब तक नहीं किया. इससे पारा शिक्षकों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कहा कि सरकार हम सभी शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, धंजय प्रसाद, सुशील कुमार सिंह, अनिल कुमार पासवान, बैकुंठ शर्मा, मतिन अहमद, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार, बलिराम यादव, जय कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह और विनय कुमार सिंह शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर">https://lagatar.in/five-positives-were-found-in-jamshedpur-on-sunday-the-figure-reached-43-in-seven-days/">जमशेदपुर

में रविवार को मिले पांच पॉजिटिव, सात दिन में आंकड़ा पहुंचा 43
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp