Search

हुसैनाबाद: पुलिस ने फरार दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

Piyush Panday Hussainabad (Palamu): पुलिस ने गुरुवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हैदरनगर थाना क्षेत्र के कबरा नाव घाट से दोनों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने पहले बिहार ले जाये जा रहे 176 बोतल शराब जब्त की थी. साथ में तीन तस्करों को पकड़ा था. तीनों को जेल भेज दिया गया था. जबकि दो मौके से फरार हो गये थे. आज बाकी दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी के नाम गौरी पासवान और बब्लू मेहता हैं. इसे भी पढ़ें-   झारखण्ड">https://lagatar.in/jharkhands-11-judges-promoted-16-transferred/">झारखण्ड

के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला     
हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि अभियान के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिहार जाने वाले नाव घाटों पर भी पुलिस की नजर रख रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमीरी की और सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि यह क्षेत्र बिहार से सटे होने के कारण पुलिस को तस्करी की सूचना मिलती रहती है. इस पर पुलिस कार्रवाई भी करती रहती है. इसे भी पढ़ें-  Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp