Hussainabad, Palamu : हुसैनाबाद नगर पंचायत के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों का पंजी टू नेट पर दर्ज नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हुसैनाबाद नगर पंचायत के लोगों ने पलामू उपायुक्त को एक लिखित आवेदन देकर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है. हुसैनाबाद किसान मोर्चा अध्यक्ष घुरा प्रसाद पाल ने कहा कि हुसैनाबाद शहरी क्षेत्र अंतर्गत हल्का नंबर 06, जपला धरारा, जपला चौबे एवं सैदाबाद के दो रिकॉर्ड हैं. उसका अंचल द्वारा पंजी टू का नेट पर दर्ज नहीं किया गया है जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मौजा जपला धरहरा जपला चौबे एवं सैदाबाद हल्का नंबर 06 मे राजस्व कर्मचारी द्वारा रजिस्टर टू का रिकॉर्ड अभी तक नेट पर दर्ज नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें :11">https://lagatar.in/niti-aayog-team-will-come-to-jharkhand-on-july-11-meeting-at-project-bhawan-on-july-12/">11
जुलाई को झारखंड आएगी नीति आयोग की टीम, 12 को प्रोजेक्ट भवन में मीटिंग [wpse_comments_template]
हुसैनाबाद : इंटरनेट पर शहरी क्षेत्रों का पंजी टू दर्ज नहीं होने से बढ़ी परेशानी, डीसी से गुहार

Leave a Comment