Search

Hussainabad : मोक्ष प्राप्ति का सुलभ मार्ग है सत्संग : सुंदर जी महाराज

Hussainabad  :  हुसैनाबाद के बराही गांव में सोमवार को सत्संग का आयोजन किया गया. शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस सत्संग में सुंदर जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि मोक्ष प्राप्ति का सुलभ मार्ग है सत्संग. सुंदर राज महाराज ने कहा कि सच्चे भाव से प्रार्थना करने से भगवान जरूर सुनते हैं. वर्तमान समय में सच्चे भाव के अभाव में मनुष्य भगवान से दूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुख की इच्छा हैं, तो पाप न करना चाहते हुये भी पाप होगा. सुख की इच्छा ही पाप करना सिखाती हैं. अत ; पाप से छुटकारा चाहते हैं तो सुख की इच्छा का त्याग करों. उन्होंने कहा कि मनुष्य जाति के मोक्ष प्राप्ति का सुलभ मार्ग सत्संग है. दूसरे की बुराई करने से तो पाप लगता ही है. भगवान से विमुख होकर संसार के सम्मुख होने के समान कोई पाप नही है. इसे भी पढ़ें-TGT">https://lagatar.in/result-25-percent-seats-tgt-is-released-so-candidates-sitting-on-dharna-in-front-project-bhawan-kept-chhath/">TGT

के 25 % सीटों का रिजल्ट जारी हो, इसलिए प्रोजेक्ट भवन के समक्ष धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने रखा छठ

प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया

प्रवचन कार्यक्रम के बाद सुंदर जी महाराज ने बराही गांव में बन रहे 90 फुट की हनुमान जी की प्रतिमा स्थल का  निरीक्षण किया. चतुर्मास  में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कराने को लेकर संकल्प के साथ ध्वजा रोहन किया गया. इससे पूर्व इनके आगमन पर गणमान्य लोगों ने झारखंड-बिहार सीमा के दंगवार में भव्य स्वागत किया गया. बराही गांव पहुंचने पर देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी रंधीर सिंह,कर्नल संजय सिंह, संजीव सिंह  ने महाराज जी को अंग वस्त्र भेट कर उन्हें सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-सिटी">https://lagatar.in/city-sp-inspected-kadma-police-station-searched-records-for-four-hours/">सिटी

एसपी ने कदमा थाना का किया निरीक्षण, चार घंटे तक खंगाला रिकॉर्ड

ये थे उपस्थित

मौके पर आचार्य रंगनाथ जी महाराज, श्री गनन्नाथा जी महाराज, श्री सर्वेश्वराचार्य जी महाराज, आचार्य श्री रंगनाथ द्विवेदी, अभिषेक तिवारी, अमित नारायण जी, अयोध्या सिंह, संतोष सिंह ,अभिमन्यु सिंह, दुधेश्वर सिंह, कमला सिंह, दीपक सिंह, विश्वनाथ सिंह, रामगोपाल सिंह,मिथिलेश सिंह, हिरा सिंह,संजय सिंह , लालमुनी सिंह,भाजपा नेता अविनाश कश्यप उर्फ बिट्टू  मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp