Haidernagar : हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान हैदरनगर- जपला मुख्य पथ के पुराना थाना भवन के समीप वाहन जांच कर कई वाहनों को जब्त किया. जांच के दौरान उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट, मास्क व कागजात के बिना सड़क पर वाहन न चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हेलमेट व मास्क स्वयं के लिए सुरक्षा का साधन है। साथ ही कम उम्र वाले वाहन चालकों को भी तेज गति से वाहन नहीं चलाने की बात कहीं. उन्होंने सभी जब्त वाहनों को एक सूची तैयार कर कागजात के अनुसार चलान काटने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर बिना वजह ही वाहन चालक अपने वाहन को खड़ा कर सड़क जाम कर देते है. जिस कारण दूसरे वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है.
इसे भी पढें- हुसैनाबाद">https://lagatar.in/theft-in-two-houses-in-hussainabad-thieves-took-away-property-worth-lakhs/">हुसैनाबाद
में दो घरों मे चोरी, लाखों की संपत्ति ले गये चोर जब्त किये गये सभी वाहनों की जांच की जा रही है
इधर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बाताय कि जब्त किये गये सभी वाहनों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सूची को तैयार किया कर कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान हैदरनगर बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा, एसआई नीरज सेठ के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित थे.
इसे भी पढें - हजारीबाग">https://lagatar.in/explosion-of-mini-gun-factory-in-hazaribagh-large-number-of-illegal-weapons-recovered-7-arrested/">हजारीबाग
में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद, 7 अरेस्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment