Search

हुसैनाबाद : लक्ष्य है 20519, अब तक 4925 युवाओं को लगी कोरोना वैक्सीन

Haidernagar (Palamu) : हुसैनाबाद अनुमंडल के तीनों प्रखंड में 15 से 18 वर्ष वाले युवाओं को कोरोना वैक्सीन का डोज देने का कार्य एक अभियान के रूप में तीन जनवरी से प्रारंभ किया गया है. उपायुक्त पलामू व पलामू सिविल सर्जन के निर्देश पर अनुमंडल के तीनों प्रखंड में 20519 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य मिला है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनुमंडल के तीनों प्रखंड में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वैक्सीन का डोज देने में जुटे हैं. अबतक 4925 लोगों को डोज दी जा चुकी है.

बूस्टर डोज की भी शुरुआत

इस संबंध में अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार व प्रबंधक बिभूति कुमार ने बताया कि बूस्टर डोज की भी शुरूआत की जा चुकी है. बूस्टर डोज पहले फ्रंट लाइन वर्कर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अधिकारी व सरकारी कर्मी के अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को देने का कार्य प्रारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल द्वारा हैदरनगर व मोहम्मदगंज में भी स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में डोज देने का कार्य किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – UP:">https://lagatar.in/up-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-yogi-cabinet-shah-gave-instructions-to-persuade-the-angry-mlas/">UP:

 योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, शाह ने नाराज विधायकों को मनाने के दिये निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp