Search

हुसैनाबाद : चुनाव प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की बिगड़ी तबीयत, मौत

Hussainabad, Palamu:  प्रखंड हुसैनाबाद के सहायक अध्यापक अवध किशोर की चुनाव प्रशिक्षण के दौरान तबीयत बिगड़ गयी. रांची रिम्स ले जाने के दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी. अवध किशोर राम, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्सेरा (महुदंड) में कार्यरत थे. उनका रविवार को 10:30 बजे दिन में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल चियांकी, मेदिनीनगर में ट्रेनिंग था. प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर उन्होंने अपना मतदान देने के लिए लम्बी कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक उल्टी हुआ और अचेत होकर गिर पड़े. गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ शिक्षकों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था,परंतु रांची पहुंचने से पहले ही बीच रास्ता में उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें-देश">https://lagatar.in/bjp-people-looted-the-country-jai-prakash-bhai-patel/">देश

को भाजपा वालों ने लूट लिया: जय प्रकाश भाई पटेल

डीसी से परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग

इधर मौत की खबर सुनकर आंकलन सफल सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा हुसैनाबाद गहरा दुःख प्रकट किया है. परिवार के एक सदस्य को नौकरी और उचित मुआवजा की मांग चुनाव आयोग और उपायुक्त पलामू से की है. दुःख प्रकट करने वालों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हुसैनाबाद रामनरेश राम, आंकलन सफल सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा हुसैनाबाद के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, पप्पू कुमार पटेल, बैधनाथ पासवान, रामप्रवेश राम, विंध्याचल सिंह, अविनाश सिन्हा,रजनीश कुमार, अभय राम, पप्पू पासवान, वीरेंद्र पाल,सुनील यादव,अनिल कुमार सिंह,विपुल तिवारी,फरजाना खातून,संजय पासवान,बलिराम यादव, योगेंद्र यादव,विनय शर्मा,कृष्ण कुमार राम,दिलीप भगत,अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार,धीरेंद्र राम, राजकुमार राम, संतोष पासवान, सुदर्शन राम,अर्जुन यादव,गोपाल राम, अखिलेश यादव, अशोक पासवान,रामचंद्र राम,उपेंद्र ठाकुर,संजय राम,आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/manpower-will-win-instead-of-money-power-in-koderma-vinod-singh/">कोडरमा

में धनबल की जगह जनबल जीतेगा : विनोद सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp