Hussainabad, Palamu : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर सोमवार को हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण व अंचल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी नंद कुमार राम ने बीएलओ व बीएलओ प्रवेक्षक को प्रशिक्षण दिया. सभी बीएलओ और प्रवेक्षक को एप की जानकारी दी गई. बीएलओ को मतदाताओं का सत्यापन और पंजीकरण कर एप पर लोड करने के बारे में बताया गया. एसडीओ ने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है. बीएलओ घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/bbb-3.jpg"
alt="" width="600" height="340" /> इसे भी पढ़ें :
छह">https://lagatar.in/hil-championship-will-start-again-after-six-years-women-will-also-compete/">छह
साल बाद फिर शुरू होगी HILचैंपियनशिप, महिलाओं की भी होगी प्रतियोगिता [wpse_comments_template]
Leave a Comment